"Act Early, Prevent Dengue: Clean Surroundings, Healthy Living."
दिशा निर्देश:-
1. गत वर्ष के मलेरिया, डेगू, चिकनगुनिया के कैसेज के आधार पर हाई रिस्क क्षेत्र चिन्हित करे।
2. अभियान में गतिविधियां कराने हेतु सर्वे एवं सुपरवाईजरी दल गठित कर उनका आमुखिकरण करे।
3. घर-घर बुखार के रोगियों का सर्वे कर रक्त पट्टिका संचयन अथवा आवश्यकता अनुसार जांच कराएं।
4. सोर्स रिडक्शन, एन्टी लार्वल एवं एन्टी एडल्ट गतिविधियां सम्पादित करावें तथा लोजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
5. हाउस इन्डेक्स एवं ब्रिट्यू इन्डेक्स की क्षेत्र अनुसार नियमित मोनिटरिंग करें।
6. लार्वा प्रदर्शन कर आमजन को जागरूक करे।
7. छात्र एंव छात्राओ की रैली।
8. विचार गोष्ठी का आयोजन।
No comments:
Post a Comment