इस माह की ब्लॉक मीटिंग दिनांक 18/08/25 को पंचायत समिति सभागार, निम्बाहेड़ा में आयोजित होगी।
इस माह के कार्यक्रम-- 1. PMSMA (9,18,27) के दिन गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल में चेकअप के लिए प्रेरित करना........ 2. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (22/08/2025) एवं मोप-अप (29/08/2025)........ 3. स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान-1 (04-08-2025 से 30-08-2025)

Wednesday, June 4, 2025

विश्व पर्यावरण दिवस (05/06/2025)


 विश्व पर्यावरण दिवस 2025 को अर्थपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन करें:-

प्लास्टिक कचरे और पर्यावरण स्वच्छता पर केंद्रित स्रोत में कमी के विषय पर समुदाय में जागरूकता बढ़ाना

आवासीय क्षेत्रों, विद्यालयों और स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में सफाई अभियानों का आयोजन

रुके हुए जल स्रोतों से प्लास्टिक कचरे को हटाना

स्थानीय समुदायों के साथ ठोस कचरे के उचित निपटान और व्यक्तिगत सुरक्षा पर संवादात्मक सत्र आयोजित करना

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्प के रूप में पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देना

1 comment:

  1. After years of suffering, Panama Stem Cell Therapy greatly reduced my autoimmune symptoms, giving me more energy, less inflammation, and genuine optimism.
    Visit here: Autoimmune Disease

    ReplyDelete