इस माह की ब्लॉक मीटिंग दिनांक 18/08/25 को पंचायत समिति सभागार, निम्बाहेड़ा में आयोजित होगी।
इस माह के कार्यक्रम-- 1. PMSMA (9,18,27) के दिन गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल में चेकअप के लिए प्रेरित करना........ 2. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (22/08/2025) एवं मोप-अप (29/08/2025)........ 3. स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान-1 (04-08-2025 से 30-08-2025)

Thursday, April 3, 2025

हीट वेव (Heat Wave) संबंधी दिशा-निर्देश

🌞 राज्य स्तर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हीट वेव संबंधी दिशा निर्देश 🌞

सभी चिकित्सा संस्थानों को निम्नलिखित निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है:

🔹 स्वास्थ्य सुविधाएं:
1️⃣ सभी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध उपकरण क्रियाशील अवस्था में हों।
2️⃣ रोगियों हेतु वार्ड, प्रतीक्षालय एवं ओपीडी छायादार एवं वातानुकूलित हो।
3️⃣ रोगियों एवं सहयोगी सदस्यों हेतु ठंडे पेयजल की माकूल व्यवस्था हो।
4️⃣ चिकित्सा संस्थानों में एसी, पंखे एवं कूलर पूर्णतः क्रियाशील रहें।
5️⃣ डीएच, एसडीएच, सीएचसी एवं पीएचसी में जम्बो कूलर की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

🔹 एम्बुलेंस एवं दवाएं:
6️⃣ 108/104/ALS/BLS एम्बुलेंस में आइस पैक, आवश्यक दवाएं एवं सभी उपकरण क्रियाशील अवस्था में हों।
7️⃣ ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सक्रिय अवस्था में हो।
8️⃣ संस्थानों में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
9️⃣ नरेगा साइट्स पर नियमित विजिट कर दवा किट उपलब्ध कराएं।
🔟 ओआरएस एवं जिंक के पैकेट उपस्वास्थ्य केंद्रों तक अनिवार्य रूप से पहुँचाए जाएं।

🔹 टीम गठन एवं नियंत्रण कक्ष:
1️⃣1️⃣ खंड स्तर पर आरआरटी टीम एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित कर सूचना शीघ्र भेजें।
1️⃣2️⃣ डीएच, एसडीएच, सीएचसी, पीएचसी एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों तक आरआरटी टीम गठित कर आदेश जिला मुख्यालय को प्रेषित करें।
1️⃣3️⃣ डीएच-10, एसडीएच-8, सीएचसी-5, पीएचसी-2 बेड हीट वेव रोगियों हेतु आरक्षित करें।

🔹 मच्छर नियंत्रण एवं पर्यावरण सुरक्षा:
1️⃣4️⃣ एन्टी लार्वा, एन्टी एडल्ट एवं सोर्स रिडक्शन की गतिविधियों का दैनिक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
1️⃣5️⃣ लार्वा डेमोस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से चिकित्सा संस्थानों में किया जाए।
1️⃣6️⃣ गंबूसिया मछलियों को जल स्रोतों में अनिवार्य रूप से डाला जाए।
1️⃣7️⃣ मच्छर रोधी रसायनों (क्रूड ऑयल, टेमिफोस, पायरेथ्रिम, जला हुआ मोबाइल ऑयल) की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

🔹 तकनीकी एवं मशीनरी:
1️⃣8️⃣ क्लोरोस्कोप पूर्णतः क्रियाशील हो।
1️⃣9️⃣ गणेश पंप चालू अवस्था में हो।
2️⃣0️⃣ फोगिंग मशीन ऑपरेशनल हो एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समन्वय से फोगिंग की प्रक्रिया समय-समय पर करवाई जाए।

🚨 ⚠️ महत्वपूर्ण:
👉 सभी निर्देशों का तत्काल पालन करें एवं नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
👉 किसी भी प्रकार की लापरवाही पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment