विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियाँ
-
रैली का आयोजन
राजकीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा रैली का आयोजन कराया जाएगा। -
स्वास्थ्य शिक्षा
राजकीय विद्यालयों में रोग की रोकथाम/बचाव/उपचार हेतु आरबीएसके टीमों के द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा दिलवाना सुनिश्चित करें। -
चिकित्सा संस्थानों में जागरूकता
चिकित्सा संस्थानों में दिनांक 25.04.2025 को आने वाले रोगियों को जानकारी देना व
उपचार/बचाव/नियंत्रण/रोकथाम के बारे में स्वास्थ्य शिक्षा देना। -
फॉगिंग कार्य
मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग कार्य करवाया जाए। -
वीएचएसएनसी बैठक
वीएचएसएनसी सदस्यों की बैठक आयोजित कर मौसमी बीमारियों के
उपचार/बचाव/नियंत्रण/रोकथाम की चर्चा करना एवं स्वास्थ्य शिक्षा देना। -
एंटी लार्वा गतिविधियाँ
घर-घर सर्वे, छतों पर पानी की खाली कराने की प्रक्रिया, कूलर, परिंडे,
अनुपयोगी पानी से भरे टायर, गमलों से पानी की निकासी, गम्बूशिया एवं गप्पी मछली को डालना,
नालियों में कुंड आदि स्थानों में टीम फॉस, घर के आस-पास साफ-सफाई करवाना,
गंदे पानी की समुचित निकासी जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाए। -
प्रचार-प्रसार
गतिविधियों की फोटो डिस्ट्रिक्ट व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर की जाए।
-
Wednesday, April 23, 2025
विश्व मलेरिया दिवस गतिविधियाँ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment