इस माह की ब्लॉक मीटिंग दिनांक 18/08/25 को पंचायत समिति सभागार, निम्बाहेड़ा में आयोजित होगी।
इस माह के कार्यक्रम-- 1. PMSMA (9,18,27) के दिन गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल में चेकअप के लिए प्रेरित करना........ 2. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (22/08/2025) एवं मोप-अप (29/08/2025)........ 3. स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान-1 (04-08-2025 से 30-08-2025)

Tuesday, August 6, 2024

स्वास्थ्य दल आपके द्वार गतिविधियाँ

 "स्वास्थ्य दल आपके द्वार" 

 (5 अगस्त से 31 अगस्त 2024)


1. एन्टीलार्वल व एन्टी एडल्ट तथा सोर्स रिडक्शन गतिविधियों का क्रियान्वयन करे।

2. चिकित्सा संस्थानों पर लार्वा डेमोस्ट्रेशन करें।

3. पॉजिटिव केस पाए जाने पर घर-घर सर्वे, payratrium स्प्रे, टेमिफोस, क्रूड ओइल डलवाया जाना।

4. ओडिके के माध्यम से आशा, एएनएम , सीएचओ, डीबीसी द्वारा मरुधर एप पर गतिविधियों का इंद्राज करना।

5. वेक्टर बोर्न डिजीज एप पर अधिकाधिक इशूज यथा-पानी से भरे गढे, वाटर लॉकिंग साइट्स, सड़क पर पड़े कचरे की फ़ोटो अपलोड करना।

6. वेक्टर बोर्न डिजीज फॉलोअप एप पर इशुज का समाधान होने पर फ़ोटो अपलोड करना।

7. आर आर टी किट व टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करना।

8. दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना।


No comments:

Post a Comment